निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन20 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन200 लोगों का सफल परीक्षण

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन20 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन200 लोगों का सफल परीक्षण

■निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन
20 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
200 लोगों का सफल परीक्षण

■सितारगंज|महाराजा अग्रसेन नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल रुद्रपुर के कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर नूतन जैन के मार्गदर्शन में 200 लोगों का सफल निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण हुआ।डॉक्टर नूतन जैन ने बताया कि ग्लूकोमा से आंख में प्रेशर बढ़ने ओर उम्र बढ़ने से आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत आती है,समय पर उपचार से बीमारी को ठीक किया जा सकता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल ने बताया कि अगर आंखें हैं तो जीवन सुंदर है बगैर आंखों के हम संसार का अवलोकन नहीं कर सकते ट्रस्ट विगत कई वर्षों से समाज के उन लोगों के लिए कार्य करता है जो अपना जीवन यापन बहुत ही मुश्किल से कर पाते हैं,सच्ची सेवा ही समाज में खुशियां ला सकती हैं।इस मौके पर रोशन लाल अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश मित्तल,सुरेश जैन, सत्यनारायण जैन,कपिल मित्तल, कृष्ण कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page