राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के तीन छात्र राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
■राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के तीन छात्र राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
■सितारगंज। 24 नवंबर से गुजरात के राजकोट में होने वाली स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के छात्र करण बहादुर, शिवम निषाद और वरुण कुमार प्रतिभा करेंगे। इंटर कॉलेज के व्यायाम अध्यापक व तैराकी प्रशिक्षक रेहान सिद्दीकी ने बताया कि छात्रों ने राज्य स्तर पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। 2017 से इस विद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष कम से कम एक खिलाड़ी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता आया है। ऐसा प्रथम बार हुआ है कि एक साथ तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
छात्रों की उपलब्धि पर राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार पाठक, उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीप महल ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है।