राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 35 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
■राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 35 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
■ हल्द्वानी। दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल (तालकटोरा स्टेडियम) में 14 से 17 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड का 35 सदस्य दल तथा तीन टेक्निकल ऑफिशल बुधवार को रवाना होगा। हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरणताल में राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से ये प्रतिभागी चयनित हुए हैं।
यह प्रतिभागी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसमें बिफिन, मनोफिन और अपनिया में खिलाड़ी दम दिखाएंगे।
चयन प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व राष्ट्रीय खेलों के आयोजन महासचिव डॉ डीके सिंह, उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप महल, मोहम्मद रेहान सिद्दीकी, कोच राकेश दत्त, हंसी रावत, गौरव चंद आदि उपस्थित रहे।