प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश अध्यक्ष और करुणेश मंत्री बनेअनुकूल मंडल कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए

प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश अध्यक्ष और करुणेश मंत्री बनेअनुकूल मंडल कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए

■प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश अध्यक्ष और करुणेश मंत्री बने
अनुकूल मंडल कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए

■सितारगंज । उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक चुनाव में दिनेश सिंह अध्यक्ष, करुणेश जोशी मंत्री और अनुकूल मंडल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
बीआरसी में विभागीय निर्वाचन अधिकारी बालमुकुंद तिवारी की देखरेख में पर्यवेक्षक केके शर्मा, प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार और एसबी वर्मा ने मतदान संपन्न कराया । अध्यक्ष सहित कुल 21 पदों के लिए हुए चुनाव में एशोसिएशन के कुल 291 में से 280 शिक्षकों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर दिनेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय क्वीरा को दस मतों से हराया। दिनेश सिंह को 124 मत मिले। जबकि तीसरे प्रत्याशी संजय सिंह को 40 वोट पड़े।
मंत्री पद पर करुणेश जोशी ने 163 वोट लेकर प्रतिद्वंदी आशीष कुमार को 47 और कोषाध्यक्ष पद पर अनुकूल मंडल ने 163 वोट हासिल कर अपने विपक्षी उम्मीदवार हीरा सिंह को 46 मतों से हराया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, रंजीत सिंह, सुरेश बाबू राणा और रश्मि चंद्रा, संगठन मंत्री में अमित कन्नौजिया, राजेश कुमार, रघुवर सिंह और रंजू राणा, संयुक्त मंत्री में प्रेम चंद्र, उपमंत्री में श्याम सिंह राणा और रामजीत प्रसाद, प्रचार मंत्री में सुमनवती, हिमांचल कुमार, ओमपाल और वंदना चौहान एवं लेखाकार पद पर जितेंद्र राणा ने जीत हासिल की। विजेताओं को उनके समर्थक शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश उप्रेती, जयंत मंडल, हृदेश चौहान, तापस मिस्त्री, ओमकार सिंह, संतोष जोशी, मुखत्यार सिंह, विनय जायसवाल, उदय चौहान, केएन अटवाल, नवीन पांडे, विनोद बिष्ट, निर्मल सरकार, राजेंद्र कार्की, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।


Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page