पत्रकार के पिता का निधन,पत्रकारों व समाज सेवियों ने किया शोक व्यक्त
■पत्रकार के पिता के निधन पर शोक व्यक्त
★चित्र परिचय-मुख्तियार मिया”काले बाबा
■सितारगंज |नगर क्षेत्र के सांध्य दैनिक उत्तरचल दर्पण अखबार के वरिष्ठ पत्रकार हनीफ बाबा के पिता करीब 95 वर्षीय मुख्तियार मिया(काले बाबा) का रविवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। उन्होंने अपने निज आवास इस्लाम नगर में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिनों ने लंबी उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। रविवार की सुबह जैसे ही उनकी निधन की खबर लोगों ने सुनी उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। उनके पत्रकार पुत्र हनीफ बाबा ने बताया कि उहे लम्बे समय से बीमार थे, निधन की सूचना पर नगर के सभी पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव, राहुल कानोजिया, नारायण सिंह रावत,रमेश यादव,दीपक भारद्वाज, कासिम अंसारी,अबरार पटौदी, सानू अंसारी, कफील अहमद, सहित पूर्व चेयरमैन हरीश दुबे पूर्व सभासद रवि रस्तोगी आदि लोगो ने शोक व्यक्त किया।