समूह की महिलाओं की बनाई धूप बत्ती बिखेरेगी खुशबू, मोमबत्तियों से रोशन होगी दिवाली

समूह की महिलाओं की बनाई धूप बत्ती बिखेरेगी खुशबू, मोमबत्तियों से रोशन होगी दिवाली

■समूह की महिलाओं की बनाई धूपबत्ती बिखेरेगी खुशबू, मोमबत्तियों से रोशन होगी दिवाली

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज की 40 महिलाओं तैयार कर रहीं धूपबत्ती और मोमबत्तियां सितारगंज। सितारगंज ब्लाक के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बनाई गईं मोमबत्तियां इस दीवाली को रोशन करेंगी। साथ ही इनके द्वारा तैयार धूपबत्ती खुशबू बिखेरेगी। महिलाओं ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। सितारगंज ग्राम सभा बमनपुरी की 40 महिलाओं ने मोमबत्ती व धूप बत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर मोमबत्ती व धूप बत्ती बनाना शुरू कर लिया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने आठ स्वयं सहायता समूह की 40 से अधिक महिलाओं को दीपावली के लिए दीपक और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए रंगीन दीपक और मोमबत्ती बनानी खुशबूदार धूप बत्ती बनना शुरू कर दिया है। ये सभी प्रशिक्षणार्थी बमनपुरी गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा संचालित सजल शिखा स्वयं सहायता समूह, राणा जनजाति निर्मित लघु उद्योग से जुड़ी हुई हैं। समहू की लीडर पूनम राणा व राजवती ने बताया कि मोमबत्ती निर्माण का 15 दिवसीय प्रशिक्षण किच्छा में विंदु वशनि व एक हफ्ते का धूपबत्ती का प्रशिक्षण जवाहरनगर,पंतनगर में बबली कोरंगा ने सभी महिलाओं को दिया। इसमें उन्होंने विभिन्न डिजाइनों की मोमबत्ती बनाना व खुशबूदार धूपबत्ती बनना सिखाया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में स्वरोजगार का महत्व, उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, लक्ष्य निर्धारण, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, डिजिटल बैंकिग आदि के बारे में जानकारी भी दी गय। पूनम राणा ने बताया कि उन्होंने यह काम 2018 मे शुरू कर दिया था। कोरोना काल मे यह काम बंद हो गया था। इस दौरान परेशानी हुई। समूह की महिलाओं से बात कर 2021 में समहू के खाते से 20 हजार निकाल कर काम की शुरुआत दोबारा की। आज उन्होंने अपने समहू के खाते 20 हजार चुका दिए। साथ मोमबत्ती बनाने की मशीनें को फ्री कर लिया है साथ महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलने लगा है।

★पूनम राणा

★राजवती राणा

पूनम राणा व राजवती राणा ने बताया कि इस दिवाली अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page