सितारगंज इंटर कॉलेज में 93.60 लाख से मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण

सितारगंज इंटर कॉलेज में 93.60 लाख से मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण

■सितारगंज इंटर कॉलेज में 93.60 लाख से मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में युवा कल्याण विभाग की ओर से 93.60 लाख  की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सितारगंज से विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में भूमि पूजन किया।   

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को इसमें एथलेटिक्स ट्रैक व खेल मैदान की सुविधा मिलेगी। मैदान में वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन आदि के खेल हो सकेंगे। क्षेत्रीय युवाओं को खेल, स्वास्थ्य व शारीरिक गतिविधियों में सुविधा देने व खेलकूद में प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। 

सितारगंज में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम नहीं होने से युवाओं को खेत-खलिहान में क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल खेलते हैं। स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयास के बाद आज  भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सितारगंज की बरसों पुरानी मांग आज पूर्ण हो गई है। जल्दी सितारगंज के युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा जिससे हमारे युवाओं को प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा कि युवा वर्ग यदि खेल से जुड़ेगा तो नशे से दूर रहेगा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, नगर अध्यक्ष आदेश चौहान, सरदार सुखदेव सिंह,गोपाल बिष्ठ,गोपाल सरकार, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,विजय सलूजा, आदेश ठाकुर,गुरदीप सिंह चौहान, पूर्व सभासद रवि रस्तोगी, पंकज रावत,दया तिवारी,मोहित बिष्ठ,जीनु पटौदी,राजू नगदली सतेंद्र दिवाकर,सतीश उपाध्याय, दीपक गुप्ता,धीरेन्द्र पन्त,महिला नगर मंडल अध्यक्ष मीना अरोरा, जानकी कोहली,प्रिस रस्तोगी,विनीत राणा,राइका प्रधानचार्य रविन्द्र पाठक आदि उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन राइका प्रवक्ता डॉ0 धर्मेंद्र चौबे व मण्डल मंत्री अधिवक्ता अमित रस्तोगी ने किया!

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page