जहरीली दवा डालने से तालाबों में हुई हजारों मछलियों की हुई मौत,उपजिलाधिकारी को करी शिकायत
■ जहरीली दवा डालने से तालाबों में हुई हजारों मछलियों की हुई मौत
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज । साधुनगर गांव में बैंक कर्ज पर ग्रामीण ने मत्स्य न पालन के अंतर्गत तालाब में 16 हजार मछली का पालन किया था। पीड़ित का ई आरोप है कि तालाब में जहरीली दवा न डालकर मछलियों को मार दिया। उसने मामले की शिकायत प्रशासन से की है।
ने ग्राम साधुनगर निवासी चंद्रशेखर गौतम न पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वह ने गांव में मत्स्य पालन का कार्य करता है। न दो माह पूर्व उसने तालाब में 16 हजार मछली के बच्चे तालाब में डाले थे। अज्ञात व्यक्ति ने उसके तालाब में जहरीली दवा डालकर मछली के बच्चों बों को मार दिया। एसडीएम रविंद्र कुमार। । जुवांठा ने प्रकरण की जांच के लिए कोतवाल को आदेशित किया है।