उत्तराखंड पीसीएस टॉपर आशीष जोशी का स्वागत
■उत्तराखंड पीसीएस टॉपर आशीष जोशी का स्वागत
■सितारगंज। गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर नवनियुक्त उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के टॉपर आशीष जोशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे।
उन्होंने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
आशीष जोशी ने स्कूल के बच्चों से कहा आप किसी भी पद की प्राप्ति के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना पाठक ने पुष्पगुच्छ और पौधा देकर आशीष जोशी को सम्मानित किया। सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के अधीक्षक राकेश आदि उपस्थित थे।