■क्रॉस कंट्री रेस में छाए एपेक्स स्कूल के बच्चे
■क्रॉस कंट्री रेस में छाए एपेक्स स्कूल के बच्चे
■सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित क्रास कंट्री रेस में सितारगंज द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की आराध्या जिंदल ,जैनुअल ने प्रथम, वेदांश और शिवांगी द्वितीय तथा अली रजा और वर्तिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओपन रेस मे ऐशनी बोरा,परलीन कौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की शिक्षिका भारती चंद ने भी स्पर्धा में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एपेक्स स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों की सफलता पर कहा कि शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन होनहार छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर यह सिद्ध कर दिया है कि द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रतिभा और परिश्रम बेजोड़ हैं।