10 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दी सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन,सिंचाई विभाग बेखबर     

10 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दी सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन,सिंचाई विभाग बेखबर     

■10 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दी सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन 

 

■राजस्व विभाग की जांच में खुलासा, 

          

■ सितारगंज। ग्राम लौका में स्थित सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपये की जमीन भू माफिया ने 10 के स्टांप पर बेच दी। राजस्व विभाग ने जब जांच की तो जमीन स्टांप पर बेचने का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी गई है। साथ ही जमीन सिंचाई विभाग की होने के कारण विभागीय जांच कराने की सलाह दी गई है। ग्राम दहड़ा निवासी सुनील यादव ने लौका गांव में स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की थी। शिकायत में सुनील यादव ने कहा था कि सिंचाई विभाग की बैगुल डैम की जमीन पर भू माफिया कब्जा कर उसे खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इस मामले की जांच तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को सौंपी। जांच में पता चला कि ग्राम लौका निवासी सुरजीत सिंह और तीरथ सिंह ने संजय कुमार से चार लाख का चेक और बकाया रकम लेकर 30 अप्रैल 2020 को बेच दी। इसके अलावा गोठा निवासी सुनीता मौर्य निवासी ग्राम गोठा को 6.18 लाख और 20 लाख लेकर और लक्ष्मीनारायण निवासी वीरेंद्र नगर गोठा को स्टाम्प पर जमीन बेच दी। राजस्व निरीक्षक शेखर चंद्र आर्य ने इसकी जांच रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी है। इसमें बताया है कि आरोपी सरकारी जमीन को लगातार बेचकर खुर्द बुर्द कर रहे हैं। राजस्व निरीक्षक ने बैगुल डैम की जमीन पर कब्जे की जांच सिंचाई विभाग से करने का आग्रह किया है।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page