एक पेड़ मां के नाम” ग्रमीणों ने चलाया अभियान, किया पौधरोपण
■एक पेड़ मां के नाम” ग्रमीणों ने चलाया अभियान, किया पौधरोपण
■नारायण सिंह रावत
■शक्तिफार्म। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गई अपील पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत ग्राम सभा तीलियापुर में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला एवं ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने पौधारोपण किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान पति व समाजसेवी पूरन डसीला ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य, वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपने घर-आँगन, खेत में अपनी मां के साथ या मां की स्मृति में पौधरोपण अवश्य करे।साथ ही इस अभियान में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर धरा को, हरा- भरा बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें, साथ ही पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ाने हेतु पौधों को जीवित रखने का संकल्प ले। इस मौके पर पूनम,लीला,बिमला देवी, संजीत कुमार,सुभाष प्रसाद,संजय,राजकुमार आदि मौजूद थे।