गुल की छह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री से शिकायत
■गुल की छह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री से शिकायत
■सितारगंज संवाददाता
■सितारगंज। दो गांवों में स्थित गुल की छह एकड़ जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत एक ग्रामीण ने अफसरों के साथ मुख्यमंत्री से की है। ग्राम दहड़ा निवासी सुनील यादव ने मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में बताया है कि तहसील सितारगंज के ग्राम दडहा के खाता संख्या 00149 के खसरा संख्या 61 रकबा 0.0540, 63/2 रकबा 0.1900, 105 रकबा 0.0790, 140 रकबा 1.1630, 142 रकबा 0.0820, 145 रकबा 0.1580. 181 रकबा 0.2400, 203 रकबा 0.1110, 245 रकबा 0.1710, 63/283 रकबा 0.1140, 114/284 रकबा 0.0350, 146/285 रकबा 0.1080है० वर्ग 6-1 जलमग्न गुल की भूमि नदी के रूप में दर्ज है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-74 के समीप है। उक्त भूमि 6 एकड़ से अधिक भूमि है, जिस पर ग्राम दडहा और ग्राम लौका के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है। गुल की भूमि पर अतिक्रमण कर उसको छोटा एवं संकरा कर दिया गया है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। भूमि पर अतिक्रमण कर गुल को छोटा एवं संकरा कर दिया गया है। आसपास के लोगो से चला है कि बरसात में इस गूल में बहुत पानी आता है और अतिक्रमण होने के कारण बरसाती पानी उनके खेतो में घुस जाता है। जिससे आसपास के कृषकों का काफी नुकसान होता है। इसकी शिकायत की बार सिंचाई विभाग के इंजीनियरों और राजस्व विभाग से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।