हल्द्वानी की वंदना शर्मा को दिल्ली में मिला वीमेन अचीवर सम्मान
■हल्द्वानी की वंदना शर्मा को दिल्ली में मिला वीमेन अचीवर सम्मान
■नारायण सिंह रावत
■हल्द्वानी। हल्द्वानी की वंदना शर्मा को दिल्ली कॉन्स्टिटूशन क्लब ऑफ इंडिया में जम्मू कश्मीर की कमिश्नर मीनू महाजन ने सम्मानित किया। नृत्य कला में उनके योगदान के लिए वीमेन अचीवर ऑफ इंडिया सम्मान दिया गया।
इस सम्मान समारोह पत्रकार चिराग गोठी, जितेन्द्र मणि, रश्मि सिंह , डा.अलीम ,प्रदीप फुटेला आदि रहे। वंदना शर्मा वर्तमान में नटराज नृत्य कला केंद्र की निदेशिक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर लायंस क्लब से प्रमोद अग्रवाल गोल्डी , प्रदीप जयसवाल, आम्रपाली विश्वविद्यालय से डा एमके शर्मा समेत अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।