सभी का लक्ष्य होना चाहिए शहर का विकास : सौरभ बहुगुणा
■सभी का लक्ष्य होना चाहिए शहर का विकास : सौरभ बहुगुणा
■नए तहसील भवन का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया लोकार्पण
■सितारगंज। सितारगंज तहसील के नए भवन का शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। 407.53 लख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन परिसर में विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं। जिसमें एसडीएम कोर्ट, तहसील कोर्ट, खाद्य विभाग, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य विभागों के कार्यालय बनाए गए हैं। लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सभी का लक्ष्य शहर का विकास होना चाहिए। कहा कि कोई भी हारे जीते लेकिन शहर का विकास नहीं रुकना चाहिए । कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा और उनका लक्ष्य शहर का विकास है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। इस पर करीब 15 करोड रुपए का खर्चा आएगा। पार्क निर्माण की मंजूरी 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री से मिलने की संभावना है।इस दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जुवाठा,तहसीलदार पूजा शर्मा, उत्तराखंड हज कमेटी अध्य्क्ष खतीब मलिक,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,नगर मण्डल अध्य्क्ष आदेश चौहान,पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सलूजा,सुखदेव सिंह, लक्खा सिंह,बिसन दत्त जोशी,संदीप गुप्ता”सोनू’,राजेश ढल,आदेश ठाकुर, राकेश त्यागी,राकेश गुप्ता,अजय जायसवाल,दीपक गुप्ता,मोहित बिष्ठ,सुरेश जैन, रवि रस्तोगी, मनोज बनवाल,भोला जोशी”मासूम”जया जोशी,सुलोचना रावत,मीना मजरूमदार,आदि उपस्थित रहे!कार्यक्रम का संचालन किया अमित रस्तोगी ने!
■इंसेट
इधर पत्रकारों में कैबिनेट मंत्री से मिलकर प्रेस क्लब स्थापना की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री ने जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया।