शिविर में युवाओं की दी गई रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी
■शिविर में युवाओं की दी गई रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। राधाकृष्ण संस्था की ओर से युवाओं के लिए हुनर है तो रोजगार है कार्यक्रम आयोजन किया गया। डॉक्टर रेखा ने राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जरूरतमन्दों का पंजीकरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे चंदन सिंह नेगी ( सह प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ) ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी। संजय भट्ट (सहायक प्रबंधक जिला उद्योक केंद्र ) एवं रवीश कुमार ( सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मौजूद रहे। डॉक्टर रेखा के द्वारा लगातार जिले में युवक युवतियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को निशुल्क कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बीते समय में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी उनके कार्यों को सराहना मिली है। शिविर में सुलोचना रावत (जिला महिला उपाध्यक्ष बीजेपी), मिना अरोरा (महिला नगर अध्यक्ष बीजेपी), क्षमा प्रवीण, जुनैद,पिंकी, मधु ,शालू, राजठाकुर कुलबिंदर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे!