अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार,बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख आंकी गई कीमत
अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार,
■111 ग्राम स्मैक किया बरामद
■बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख आंकी गई कीमत
■गिरफ्तार अभियुक्त कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में था संलिप्त
■नारायण सिंह रावत
■रुद्रपुर(उत्तराखंड)। एंटी नारकोटिक्स टीम ने उधमसिंह नगर के थाना रुद्रपुर क्षेत्र के वन स्टॉप सेंटर ब्लॉक रोड से एक अंतरराजीय ड्रग्स तस्कर राजेश कुमार निवासी गली नम्बर चार प्रीत विहार को गिरफ्तार कर 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट
निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अउनि जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।