अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण

अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण

■अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण

■टम्टा को टीम में शामिल कर पीएम ने किया अनुसूचित समाज का सम्मान: विकल

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। सांसद अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाएं जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर आतिशबाजी की। मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

वरिष्ठ भाजपा नेता खूब सिंह ‘विकल’ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सिंह कालोनी से जुलूस की शक्ल में मुख्य चौक पहुंचे। जहां भाजपाइयों ने सांसद अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए जमकर आतिशबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और जनता में मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खूब सिंह विकल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने श्री टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाकर उत्तराखंड का और अनुसूचित समाज का सम्मान किया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता खूब सिंह विकल, अजय भगत, राजन मंडल, अनिल राव, सिमरन सिंह, दीपक थापा, सोमेश छेत्री, उदय ठाकुर, अनेश कुमार, राजा, संजय गोस्वामी, सनी माझी, पवन, पंकज शर्मा, आदित्य कुमार, अरुन, राहुल राय, मिथुन, विक्की, अजुर्न, अमन, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page