ऑपरेशन प्रहार में 03 अभियुक्त 6.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार
●ऑपरेशन प्रहार में 03 अभियुक्त 6.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लिया गया है। उ0नि0 चन्दन सिहं बिष्ट व पुलिस टीम ने रविवार रात ग्राम पहाड़ी उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास मोटरसाइकिल में संदिग्ध हालत में घूम रहे 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नियों में कुल 6.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- जयदेव बर्मन पुत्र जगदीश बर्मन निवासी बैकुंठपुर, शक्ति फार्म नंबर 1, थाना सितारगंज,
2- टीकम पांडे पुत्र भुवन चंद्र पांडे निवासी गोलापार, कुंवरपुर, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल
3- हरिचन्द मंडल पुत्र शरद मंडल निवासी बैकुंठपुर, शक्ति फार्म नंबर 1, थाना सितारगंज
बरामद माल
1- अभियुक्त जयदेव बर्मन के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 2.25 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभियुक्त टीकम पांडे के कब्जे से पारदर्शी पन्नी के अंदर 2.35 ग्राम अवैध स्मैक
3- अभियुक्त हरिचंद मंडल के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 2.30 ग्राम अवैध स्मैक
4- अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए प्रयोग में लाई जा रही मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम। उनि चन्दन सिह बिष्ट – चौकी प्रभारी सिसौना, अउनि सुरेंद्र सिंह दानू, चौकी सिसौना, कांस्टेबल कपिल कुमार आदि शामिल थे!