शिव ओम मसाले का लकी ड्रॉ आयोजित
●शिव ओम मसाले का लकी ड्रॉ आयोजित
●धनलक्ष्मी उपहार योजना लकी ड्रॉ का सफल, शानदार एवं सराहनीय आयोजन
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज:- शिव ओम मसाले एवं स्थानीय वितरक विकास बंसल बंसल ट्रेडिंग कम्पनी, सितारगंज द्वारा धनलक्ष्मी उपहार योजना लकी ड्रॉ का सफल, शानदार एवं सराहनीय आयोजन सितारगंज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर) के साथ एस. टी. सेल्स कॉरपोरेशन, हल्द्वानी से सुपर स्टॉकिस्ट कश्मीरी लाल साहनी, पुनीत साहनी, कंपनी प्रतिनिधि अर्पित अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कश्मीरी लाल साहनी द्वारा की गई। विकास बंसल ने व्यापारी बंधुओं को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कम्पनी द्वारा नए उत्पाद चाय मसाला, शेजवान चटनी एवं कस्टर्ड पाउडर को लॉन्च किया गया। आयोजन में उपस्थित विक्रेताओं द्वारा कम्पनी के उत्पादों की क्वालिटी की सराहना की गई। लकी ड्रॉ आयोजन में विक्रेता भाइयों के 71 ईनामों की घोषणा की गई तथा विजेताओं को उपहारों का वितरण भी किया गया तथा साथ ही समारोह में शहर के लगभग 500 व्यापारी बन्धुओं को प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया।