रंजिश में कार में लगाई आग, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

रंजिश में कार में लगाई आग, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

●रंजिश में कार में लगाई आग, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

●गेट को रस्सी से बांधकर डाला गया था ज्वलनशील पदार्थ 

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। एक दबंग पड़ोसी दंपति और उसके बेटे को पीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने उनकी कार में आग भी लगा दी। इससे कार का अगला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। महिला के घर के गेट को रस्सी से बांधकर उसे पर भी ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।वार्ड संख्या 9 मीना बाजार सितारगंज निवासी प्रेमवती यादव पत्नी नेम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 दिसंबर की रात रंजिश में उनके पड़ोसी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पति-पत्नी और उनके बेटे की पिटाई कर दी। इसी रंजिश में दोनों ने महिला की अर्टिगा कार में दो जनवरी को आग लगा दी। इससे कार का अगला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। जब कार का टायर फटा तो घरवाले बाहर निकले। इस दौरान घर का मुख्य गेट रस्सी से बंधा था और उस पर ज्वलनशील पदार्थ पड़ा था। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। यह घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। कार्यवाही न होने पर महिला ने मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से की। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को कार्यवाही का निर्देश दिया है। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र गुप्ता और विशेष देवल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page