झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

●स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से लिए सैंपल

●अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज। खूनसरा निवासी व्यक्ति द्वारा गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ, गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई मांग की थी। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा।
बताते चले कि खूनसरा निवासी रोहित सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि, 4 नवंबर को उनके भाई स सरजू सिंह का अचानक स्वास्थ्य खराब होने लगा। इलाज के लिए गांव में ही स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गया। झोलाछाप डॉक्टर ने तत्काल कुछ दवाइयां खिलाई एवं इंजेक्शन लगा दिया। घर जाने के पश्चात सरजू सिंह की तबीयत और बिगड़ने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां से परिजन उसे लेकर बरेली के एक अन्य चिकित्सालय पर ले गए, जहां पर उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। 8 नवंबर को सरजू सिंह के परिजन उक्त झोलाछाप डॉक्टर के पास गए तो, झोला छाप डॉक्टर सरजू के परिजनों पर ही बिफर पड़े साथ ही, उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता पर उतारू हो गए। परिजनों ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत इलाज के कारण ही, सरजू सिंह जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है। रोहित सिंह ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी से उक्त झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर गुरुवार को चिकित्सा अधीक्षक डा अभिलाष पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खूनसरा गांव पहुंचकर झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक से कुछ दवाइयो के सैंपल लिए। क्लीनिक चलाने का दस्तावेज मांगे जाने पर डॉक्टर द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया। स्वास्थ्य विभाग के टीम ने कुछ पशु चिकित्सा के लिए उपयोग होने वाले दवाई भी बरामद की। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर, उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही हैं, आदेश के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। टीम में डॉक्टर अभिलाषा पांडे, के एन गोस्वामी, रीना अधिकारी, सुभाष चंद्र, कांस्टेबल जाकिर हुसैन आदि शामिल थे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page