देश में पहली बार आल इंडिया ओपन वाटर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
●देश में पहली बार आल इंडिया ओपन वाटर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। उत्तराखंड फिनस्वीमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिलदीप महल ने सितारगंज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 17 दिसंबर को चिबला बीच, मालवन महाराष्ट्र में प्रथम अखिल भारतीय ओपन वॉटर फ़िनस्विमिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत में पहली बार ओपन वॉटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस ओपन वॉटर प्रतियोगिता के संचालन में डॉ. तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान सिद्दीकी, विजय कुमार और अचिंता कुमार पंडित ने अहम भूमिका निभाई। अनिलदीप ने बताया कि महासचिव (यूएसएफआई) डॉ. तपन कुमार पाणिग्रही ने कहा कि प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी। आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 105 प्रतिभागी रहे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनकी अनिलदीप ने सराहना की।