डॉ0 रेखा ठाकुर को मिला भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान
●डॉ रेखा ठाकुर को मिला भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल जिले में एंटी हैरेसमेंट एवं भारत भूषण समिति के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में राधा कृष्णा संस्था की संस्थापिका डॉ. रेखा ठाकुर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वॉलीवुड के अभिनेता रमेश गोयल, मुख्य अतिथि वायु सेना के पदाधिकारी सलमान अख्तर आदि ने डॉ. रेखा को प्रशस्ति पत्र दिया। समाज में कौशल विकास रोज़गार परक शिक्षा को लेकर लगातार समाज में कार्य कर रही हैं। वह योजना हुनर है तो रोज़गार है को लेकर भारत के कई राज्यों में कार्य कर रही हैं। उन्हे इससे पहले भी कई राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर सितारगंज क्षेत्र के लोगों ने उनको बधाई दी। बधाई देने वालों में बीजेपी जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुलोचना रावत, मीना अरोरा, शीतल धारा एनजीओ अध्यक्ष चरनजीत कौर, जल जीवन मिशन से शमा, बेबी नाज, अभिनाश वाल्मीकि, निकिता, निशा, ममता, सपना, अनीता, गायत्री आदि लोग उपस्थित रहे l