उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद दुकानदार से दो लाख की लूट में तीन गिरफ्तार


■नानकमत्ता।सोने की गिन्नी खरीदने मुरादाबाद से नानकमत्ता कैथूलिया पहुँचे दुकानदार से दो वर्दीधारी समेत कुछ लोगों ने दोलाख रुपये लूट लिए थे। घटना 21 फरवरी की है। नानकमत्ता पुलिस ने विगत दिनों मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।शुकवार को पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफप्तार किया। इसमें एक आरोपी पेशे से बीएएमएस’ डॉक्टर और दूसरा आरोपी संविदा वनकर्मी है। आरोपी नानकमत्ता और एक आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है। शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में सीओ सितारगंज खटीमा के नेतृत्व में ‘थाना नानकमत्ता की टीम गठित की गई थी।
पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि तीन आरोपी बिडरा मझौला के सुनार राजू रस्तोगी के यहां आए हैं।पुलिस ने धेराबंदी कर तीनों आरोपियों हरजिन्दर उर्फ राजू पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी कैथुलिया, सर्वेश अग्रवाल पुत्र कैलाश चन्द्र अग्रवाल निवासी बुद्ध बाजार, कोतवाली मुरादाबाद, करनेल सिंह पुत्र सुदर सिंह निवासी हरैया, नानकमत्ता को गिरफ़तार करलिया आरोपियों ने वताया कि वे एक गैंग के रूप में काम करते हैं।उनकी गैंग मे लगभग 10-12 सदस्य है इसी गैंग के सदस्यों ने सितारगंज क्षेत्र में 70 लाख रुपये की लूट की थी। आरोपी सर्वेश अग्रवाल पेशे से बीएएमएस डॉक्टर है। उसका मुरादाबाद क्लीनिक भी है। आरोपी करनैल सिंह वन विभाग में संविदा कर्मी है। उसके पास विभाग की वर्दी है। उस दिन यही वर्दी पहनकर मुरादाबाद के दुकानदार अमित रस्तोगी से दो लाख रुपये लूटने गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 35 हजार की नकदी और कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस की कई और नाम भी बताए एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरप्तारी के लिए दबिश दे रही है।


