सामूहिक विवाह में 10 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

■सामूहिक विवाह में 10 जोड़े शादी के बंधन में बंधे
■अग्रसेन ट्रस्ट और भाविप की ओर से किया गया आयोजन


■सितारगंज। महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट और भारत विकास परिषद की ओर से सरल सामूहिक विवाह में 10 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। रामलीला भवन से सभी दूल्हों को रथ से बैंडबाजे के साथ ट्रस्ट परिसर ले जाया गया। वहां विधिवत नव विवाहित जोड़ों को नए दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर समाज के लोगों ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल एवं परिषद अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि समाज में वंचित लोगों को लाभ मिले हम इसका प्रयास करते रहते हैं। आशीर्वाद देने वालों में रोशन लाल अग्रवाल,
शिवकुमार मित्तल,सुरेश सिंघल,
सुरेश अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल,अमित गोयल,नरेश कंसल,मुकेश गर्ग,
विजय गर्ग,पवन बड़सीवाल,
कपिल मित्तल, सुरेश जैन,मनीष मित्तल,दुर्गेश मोहन गोयल,
हिमांशु सिंघल,राजू हरियाणवी,
राकेश त्यागी,दीपेंद्र सिंघल, सतीश उपाध्याय,हरीश शर्मा,
विशाल गोयल,नीरज वर्मा,विवेक अग्रवाल,सतनाम सिंह,श्रीपाल राणा,बजरंग मित्तल सुखदेव प्रसाद गर्ग,मनोज गर्ग,देवेंद्रजीत सिंह,सुभाष पंत,शिवचरण जिंदल,अविनाश जिंदल,विनय मित्तल संतोष मिश्रा,भगवान सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

