खटीमा के एसडीएम हुए तुषार सैनी,आज से लिया चार्ज


■खटीमा। खटीमा के एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट का स्थानांतरण काशीपुर नगर आयुक्त के पद पर हो गया,उनके स्थान पर न्नैनीताल जनपद से तुषार सैनी का स्थानांतरण खटीमा कर दिया गया है। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आदेश जारी कर दिए हैं।तुषार सैनी सितारगंज में एसडीएम के पद पर रहे हैं। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट की अनुपस्थिति में उन्होने खटीमा का भी चार्ज संभाला था।


