युवक के घर ताबडतोड़ फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

युवक के घर ताबडतोड़ फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

■सितारगंज। सितारंज में रजिश के चलते एक युवक के घर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को सिडकुल से गिरपतार कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से घटना प्रयुक्त ‘ एक नाली बंदूक बरामद की है। पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा बताया ग्राम बमनपुरी सितारगंज निवासी रंजीत सिंह पुन बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 19 जून की रात कुछ अज्ञात युवक उनके घर के बाहर आ गए। इसके बाद उनका नाम पुकारते हुए गाली-गलौज करते हए उनें घर से वाहर निकलने की धमकी देनी शुरू कर दी। काफी देर तक उनके धर से बाहर नहीं आने पर उन्होंने तैश आकर उनके घर के मुख्य गेट पर लात मारना शुरू कर दिया आरोप है कि उनके घर से बाहर आते ही उन्होंने जान से मारने की नीयत से उनकी ओर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह वह जान बचाकर घर के अंदर गया। फायरिंग घटना को अंजाम देने बाद हमलावर ‘फरार हो गए। ‘पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपी दडहा फार्म निवासी लवप्रीत पुत्र हरमेन्दर सिंह,ग्राम नकुलिया निवासी साहब सिंह पुत्र गुनाम सिंह.ग्राम दुदौडार निवासी गुरमन सिंह पुत्र ठहल सिंह, शेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों की गिरप्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। शुक्रवार शाम टीम ने तीन आरोपी लवप्रीत सिंह. साहब और गुरमन को सिडकुल फेस 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लवप्रीत की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयु्त एक नाली बंदूक, एक खाली खोखा और एक कारतूस बरामद किया है।एसएसपी ने बताया किं अरोपियों ने पुरानी रजिश की लेकर ‘ पीड़ित के घर पर ताबड़तोड़़ फायरिंग की थी। पूछताछ में आरोपियों ने योजनाबद्व तरीके से फायरिंग करने की बात कही है। वहीं फरार आरोपी शेरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है। पुलिस टीम में सितारगंज कोतवाल नरेश चौहान, सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, कपिल कुमार, अमित जोशी और कमल गहतोड़ी शामिल रहे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page