आगरा में सेक्स रैकेट का गंदा खेल! नाबालिग लड़की का सौदा करती थी नानी, 3 आरोपी गिरफ्तार

आगरा में सेक्स रैकेट का गंदा खेल! नाबालिग लड़की का सौदा करती थी नानी, 3 आरोपी गिरफ्तार

●आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है.

■नारायण सिंह रावत

■आगरा(उत्तरप्रदेश):- आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी और दो युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लेकर आते थे. एसीपी, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग को तीन साल पहले प्रयागराज के एक गैर सरकारी संगठन ने मुरादाबाद से मुक्त कराया था और उसे नारी निकेतन भेजा गया था

उन्होंने बताया कि बाद में नानी ने लड़की का संरक्षण ले लिया और उसे आगरा के शमशाबाद लेकर आई व दोबारा उससे देह व्यापार कराने लगी. शर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो रिक्शा चालकों की पहचान डूंगर सिंह उर्फ भोला और बलवीर राठौड़ के तौर पर की गई है.

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. ताजगंज के करबना स्थित होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया गया है जो घटना के बाद से फरार है.

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page