दाँतो के डॉक्टर ने युवक की जीभ में लगा दिए टांके, इलाज के दौरान मौत
●डॉक्टर ने युवक की जीभ में लगा दिए टांके, इलाज के दौरान मौत
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। एक दांतों के डॉक्टर ने युवक कटी जीभ में टांके लगा दिए। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बरेली स्थित आपूर्ति अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सितारगंज के गणेश मंदिर निवासी नवल कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 23 नवंबर को चिकन खाने से उसके बेटे की जीभ कट गई। इस पर वह कश्मीर के ही डॉक्टर दास हॉस्पिटल पहुंचा। यहां मौजूद डॉक्टर ने देखकर कहा कि उसके बेटे की जीभ में टांके लगाने पड़ेंगे। इस पर नवल किशोर ने कहा कि जीभ में टांके नहीं लगते हैं तो तो डॉक्टर ने कहा की मुझे मेरा काम मत समझाओ। इसके बाद डॉक्टर ने जीभ के हिस्से को सुन्नकर उसमें टाके लगा दिए। जब दवा का असर खत्म हुआ था तो युवक की जीभ में दर्द शुरू हुआ और खून बहने लगा। इस पर नवल दोबारा अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर नहीं मिले जब उसने डॉक्टर से संपर्क करना चाहे तो संपर्क नहीं हो सका। बाद में वह अपने बेटे को लेकर बरेली अस्पताल गया। जहां डॉक्टर ने उसके बेटे का इलाज किया। इस बीच उसके बेटे की मौत हो गई। उसने पुलिस से पहले देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।