सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हाईटेक बिल्डिंग का लोकार्पण
●सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हाईटेक बिल्डिंग का लोकार्पण
●कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और बालाजी एक्शन कंपनी के अध्यक्ष एनके अग्रवाल ने किया शुभारंभ
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और बालाजी एक्शन कंपनी के अध्यक्ष एनके अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया।
सितारगंज सिडकुल की कंपनी बालाजी एक्शन द्वारा सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 90 बेड का अस्पताल बनाया गया है। इसमें इमरजेंसी वार्ड चिकित्सकों के चेंबर मरीजों की भर्ती करने के लिए वार्ड के अलावा सभी सुविधाएं दी गई है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज में सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का विधिवत पूजा अर्चना का फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बालाजी एक्शन कंपनी का धन्यवाद करते हुए क्षेत्र की जनता को हाईटेक हॉस्पिटल बनने पर बधाई दी। कहा कि सितारगंज क्षेत्र में 90 बेड का हाईटेक सब डिस्टिक हॉस्पिटल बनने के बाद सितारगंज क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। अस्पताल के नए भवन के निर्माण में करीब 5 करोड रुपए की लागत आई है। जिससे सितारगंज क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज के लिए अपने सितारगंज क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सभी प्रकार के इलाज सितारगंज के सब जिला अस्पताल में भी उपलब्ध होंगे। वहीं उद्घाटन के दौरान क्षेत्र की जनता ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
इंसेट
सौरभ बहुगुणा ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी अहम सौगात
विजय बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वास्थ्य और और शिक्षा की सौगात दी है। उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण होने से मरीजों को यहीं पर सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य की अहम भूमिका होती है।
इंसेट
सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री ने कहा की जरूरत 12 साल पहले यहां आए थे तो लोगों को अपना परिवार मानकर अपना काम शुरू किया था। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली पानी यातायात के क्षेत्र में अनेक को कार्य किए गए हैं। क्षेत्र में डिग्री कॉलेज रोडवेज बस अड्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया गया है। सिडकुल में उद्यमी निवेश करने के लिए भी आ रहे हैं जिससे रोजगार मिल रहा है।
इंसेट
भगवान को बिजनेस पार्टनर बनाकर कर रहे हैं लोगों की सेवा बालाजी एक्शन कंपनी के अध्यक्ष एनके अग्रवाल ने कहा कि वह भगवान को बिजनेस पार्टनर बनाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनकी मुहिम के तहत दिल्ली में कई बड़े अस्पताल संचालित हो रहे हैं। जहां मरीजों का निशुल्क उपचार हो रहा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रस्ताव पर उन्होंने अस्पताल का निर्माण कराया है। बहुगुणा परिवार ने हमेशा विकास किया है
इंसेट
डॉ0 मीरा रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा में हमेशा क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। सितारगंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलने से अब मरीजों को हल्द्वानी, रुद्रपुर और बरेली नहीं जाना पड़ेगा।
इंसेट
सुनीता राणा जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हमेशा विकास की राजनीति की है। उनके आने के बाद क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।इस मौके पर मंडी समिति चेयरमैन अमरजीत कटवाल,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,नगर अध्यक्ष आदेश चौहान, मुकेश सनवाल,बिशन दत्त जोशी,आदेश ठाकुर,महेश मित्तल,दीपक गुप्ता,सुखदेव सिंह,दलवीर सिंह बिट्टू,उपकार सिंह बल,भोला जोशी,दया नन्द तिवारी,अजय कठायत, नरेश ठाकुर,रवि रस्तोगी, जया जोशी,सुमन राय, वीना साहू,सुलोचना रावत, गायत्री देवी,तहसीलदार पूजा शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ0 अभिलाषा पाण्डे, डॉ0 लक्ष्मण सिंह बृजवाल, डॉ0अतुल कुमार,डॉ0 रविन्द्र सिंह, डॉ0 संदीप कौर,डॉ0 चित्रा पांडेय, फार्मासिस्ट के0एन0 गोस्वामी, मयंक नैनवाल, रुपिंदर कौर, आदि उपस्थित रहे!