समाजसेवी पुष्पा लमगड़िया ने की वाटर कूलर की सफाई
●समाजसेवी पुष्पा लमगड़िया ने की वाटर कूलर की सफाई
■नारायण सिंह रावत
■ सितारगंज। समाजसेवी पुष्पा लमगड़िया ने नगर पालिका क्षेत्र में लगे वाटर कूलर की सफाई की। उन्होंने कहा कि वाटर कूलर लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए लगाए जाते हैं इसलिए सबको ध्यान रखना चाहिए कि इसके साफ-सफाई रहे। नगर पालिका के साथ ही हम लोगों को भी की ध्यान रखना चाहिए कि वाटर कूलर में गंदगी ना फैलाएं।नियमित सफाई नहीं होने एवं उचित देखभाल के अभाव में इन स्थलों पर गंदगी के ढेर जमा हो जाता है।बता दें कि वाटर कूलर में गंदगी फैली हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ सफाई को लेकर ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर कुशाल सिंह,भावना,हेम शर्मा, सजीव रस्तोगी,मोहन अटवाल आदि लोग उपस्थित रहे!