गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाविप ने लगाया भंडारा
●गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाविप ने लगाया भंडारा
●सर्वोच्च बलिदान रहा गुरु तेग बहादुर जी का
●ओरंगजेब के अत्याचारों व हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु हुए बलिदान
■ नारायण सिंह रावत
■सितारगंज|भारत विकास परिषद् सितारगंज द्वारा गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर रामलीला मैदान में लंगर लगाया गया। गुरु तेग बहादुर बलिदान के प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन ने बताया कि ओरंगजेब के अत्याचारों से पूरे भारत में हिन्दुओ के मंदिरों गुरुद्वाओं को तोड़े जाने व जबरन धर्म परिवर्तन पर गुरु तेग बहादुर जी आगे आये और हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु इस महापुरुष ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और विश्व को ये सन्देश दिया कि हम अपने हिन्दू धर्म के प्रति सर नही झुकाएंगे और बलिदान देने से पीछे नही हटेंगे और तभी से हम उनको “गुरु तेग बहादुर हिन्द की चादर” कहकर याद करते हैँ। इस मौक़े पर प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल,प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, अध्यक्ष सुरेश जैन,संरक्षक पवन बड़सीवाल,अनंत प्रकाश शुक्ला,
बॉबी भटिआ, सुखवीर सिंह बेदी,विशाल श्रीवास्तव,नवीन भट्ट,शीतल सिंघल,राकेश त्यागी,
कुलवंत बल,सुखदेव सिंह,हरपाल सिंह,सर्वजीत माटा,राजू हरयाणवी,श्यामसुंदर गोगना, गुरविंदर सिंह सोनू,हरप्रीत सिंह पन्नू,विशु अरोरा,अटलप्रीत सिंह, हरेन्दर सिंह आदि शामिल रहे!