रा0प्रा0वि0 के अध्यापिकाओं को स्थान्तरण पर दी विदाई

रा0प्रा0वि0 के अध्यापिकाओं को स्थान्तरण पर दी विदाई

अविषमरणीय व निर्विवाद रहा कार्यकाल

पारिवारिक स्नेह के साथ बच्चों को दी शिक्षा

■ नारायण सिंह रावत

■सितारगंज| राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम की अध्यापिका दर्शना को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बघोरी प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के साथ स्थान्तरण हुआ, व चारु त्यागी पदोन्नति राजकीय प्राथमिक बिद्यालय किच्छा के सहायक अध्यापक पद पर हुआ।
वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने दोनों अध्यापिकाओं को भाववीनी विदाई दी व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आप दोनों का कार्यकाल अविषमरणीय व निर्विवाद रहा है पिछले कई वर्षो से आपने समर्पित भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के पारिवारिक स्नेह के साथ बच्चों को शिक्षा दी उनका भविष्य उज्जवल हो एकमत से सभी बच्चों पर ध्यान दिया,आपके स्थान्तरण से यहाँ आपकी कमी बच्चों को हमेशा महसूस होगी। प्रधानाचार्या पूनम मिश्रा ने दोनों का आभार जताया और कहा कि परिवार का कोई सदस्य जब दूर होता है तो हमेशा मन टूटता है पर मेरे साथ विद्यालय परिवार को बाँधने और एकसूत्र में पिरोने का जो काम आपने किया वो हमेशा इस विद्यालय को याद रहेगा।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page