खेल महाकुंभ में सिसौना के खिलाड़ियों का दबदबा

खेल महाकुंभ में सिसौना के खिलाड़ियों का दबदबा


राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में 6 दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

■ नारायण सिंह रावत/विक्की मंडल

■ शक्तिफार्म। राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ।
प्रथम दिवस में ब्लॉक प्रमुख परमजीत कौर, बीईओ तरुण कुमार पंत, प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी, बीडीओ चिंताराम ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
द्वितीय दिवस जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य,भाजपा नेता अनिरुद्ध राय,विजय सिंह व खेल संयोजक बाल मुकुंद तिवारी ने सयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को दो दिन का खेल सम्पन्न हुआ। जिसमें अंडर 14 वर्ग के बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में सिसौना के योगेश आर्य प्रथम 600 मीटर दौड़ में सिसौना के अभिषेक सागर प्रथम, लंबी कूद में सिसौना के अभिषेक सागर प्रथम ऊंची कूद में नानकमत्ता के पवन कुमार प्रथम गोला फेंक में केजीएम नानकमत्ता के मोहम्मद फैज प्रथम कबड्डी मे ऋतिक सिंह दल प्रथम स्थान पर रहे। अन्डर 14 बालिका वर्ग मे 60मी दौड़ में कल्पना जोशी ,600 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम स्थान पर रहे। लम्बी कूद में पूजा,गोला फेंक में आरुषि राना प्रथम रहे।
खो खो में न्यू ज्ञानदीप जूनियर हाई स्कूल की तनिष्का आर्य, एशना मिस्त्री, किरण बिष्ट, ज्योति फर्त्याल, शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय की निकिता चंद , महेक सरदार, जीजीआईसी शक्ति फार्म की रिया मजूमदार, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवनगर की निशि हालदार, कनिका मंडल, पूर्णिमा मजूमदार, प्रथम स्थान पर रहे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील विश्वास,सतीश राणा ,शंकर डाकुआ, पंकज राय ललित जोशी, रामजनम चौहन, अवधेष सिंह, ह्रदयेश चौहान, जयंत मंडल, महेंद्र सिंह,जशोदा सिंह मेहता आदि मौजूद थे।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page