अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर 2 किलो 479 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपए आंकी गई कीमत
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है
■ नारायण सिंह रावत
■ रूदपुर। सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) शनिवार रात को कार्रवाई करते हुए जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्रअंतर्गत एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एएनटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त को डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना देवीधुरा, जनपद चंपावत में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू पुत्र किशन सिंह बोरा निवासी ग्राम सुरंग थाना खन्सयु जनपद नैनीताल
बरामद माल का विवरण
2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस
एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 27 किलो 412 ग्राम चरस बरामद कर 06 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
एएनटीएफ कुमाऊं युनिट निरीक्षक पावन स्वरूप, उनि विपिन चंद्र जोशी, अउनि जगबीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी जितेंद्र कुमार, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी इसरार अहमद आदि शामिल रहे!