अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रसाशन की छापेमारी
■ नारायण सिंह रावत
■जसपुर:- कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती से है जंहा आज उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग नगरपालिका चिकित्सा विभाग ओर पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सहारा नर्सिंग होम व एम एस पोली क्लिनिक पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में कोई भी चिकित्सक या स्टाफ नही मिला और ना ही नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन मिला वंही सहारा नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला व अन्य तीन मरीज मौके पर मिले जिसमे सी गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल शिफ्ट करा दिया गया वंही छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वंही उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि गर्ग नर्सिंग होम वाले रास्ते पर एक सहारा नर्सिंग होम ओर एम एस पोली क्लिनिक जो इल लीगल तरीके से चालाया जा रहा था ओर डिलवरी भी करा रहा है जिसमे अंदर कोई सुविधा नही है और ना ही कोई डॉक्टर यंहा मिला जब इन दोनों नर्सिंग होम में आये तो यंहा एक गर्भवती महिला मिली जिसका रात ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिन कमरों में नर्सिंग होम संचालित हो रहा था व एम एस पोली क्लिनिक को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है और जो नाम सामने आए है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और आगे भी ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी
वंही इस पूरे मामले पर चिकित्साधिकारी जसपुर हितेश शर्मा ने बताया कि उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा यंहा बुलाया गया तो सहारा नर्सिंग होम व एम एस पोली क्लिनिक में छापेमारी की गई यंहा एक गर्भवती महिला मिली और अन्य मरीज मिले मगर कोई स्टाफ या डॉक्टर नही मिला ये दोनों नर्सिंग होम अवैध रूप से चल रहा है इसको सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ओर जो भी यंहा जिम्मेदार है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी