सितारगंज वालों के लिए खुशखबरी: लालकुआं से खटीमा तक बिछेगी रेल लाइन, इतना आएगा खर्चा
लालकुआं से सितारगंज होते हुए खटीमा तक रेलवे लाइन निर्माण की कवायद तेज हो गई है। रेलवे विभाग की ओर से प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर वित्तीय वर्ष 2028-29 तक रेलवे लाइन बिछाने के काम का लक्ष्य रखा गया है।
■ नारायण सिंह रावत
■ऊधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- लालकुआं से सितारगंज होते हुए खटीमा तक रेलवे लाइन निर्माण की कवायद तेज हो गई है। रेलवे विभाग की ओर से प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर वित्तीय वर्ष 2028-29 तक रेलवे लाइन बिछाने के काम का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने सिडकुल के अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर लालकुआं से खटीमा तक बनने वाली रेलवे लाइन के मसौदे पर चर्चा की और उनके सुझाव भी लिए हैं।
उद्योगपतियों के अनुसार दस अक्तूबर को सिडकुल में गोरखपुर मंडल व इज्जतनगर क्षेत्र के रेलवे अधिकारियों व सिडकुल के अधिकारियों संग बैठक हुई। इसमें रेलवे अधिकारियों ने परियोजना के बारे में बताया। यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 1481 करोड़ की धनराशि की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। लगभग 63 किमी लंबी लाइन के लिए कुल 1654 करोड़ का बजट रखा गया है जो वित्तीय वर्ष 2028-29 तक पूरा होगा।
लंबे समय से चल रही मांग
साल 2005 में पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने संपूर्णानंद शिविर जेल की लगभग 1093 एकड़ भूमि पर एल्डिको सिडकुल की स्थापना की। इसके बाद यह क्षेत्र औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित हो गया, जहां 150 उद्योग हैं। सिडकुल स्थापना के बाद उद्योगों को रेलवे सुविधा से जोड़ने के लिए उद्योगपतियों ने भी मांग उठाई। विधायक सौरभ बहुगुणा ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक रेलवे सुविधा के लिए पैरवी की। अब लालकुआं से सितारगंज होते हुए खटीमा तक रेलवे लाइन निर्माण की परियोजना परवान चढ़ रही है।
उद्योगपतियों की ओर से लगातार वर्षों से रेलवे सुविधा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। इससे उद्योगों को माल यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी और उद्योगों को माल भाड़े में बचत होगी। साथ ही अन्य राज्यों या देशों से आने वाला कच्चा माल भी पर्याप्त समय पर आ सकेगा। उद्योगों का विकास होगा।
● कृष्ण सत्यवली, अध्यक्ष, सितारगंज सिडकुल इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन।
दस अक्तूबर को रेलवे विभाग के अधिकारियों, सिडकुल अधिकारी, कर्मचारी व उद्योगपतियों की बैठक हुई थी। इसमें लालकुआं से खटीमा तक नई रेलवे लाइन परियोजना पर चर्चा हुई। रेलवे विभाग ने उद्योगपतियों व राइस मिलरों से माल यातायात एवं आय गणना के बारे में जाना गया। उम्मीद है कि अब जल्द ही रेलवे लाइन की उद्योगपतियों को सुविधा मिल जाएगी।
● रविंद्र कुमार, आरएम सिडकुल सितारगंज।