ऑपरेशन मुक्ति के तहत दो बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

■ऑपरेशन मुक्ति के तहत दो बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

■ सितारगंज। ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा के तहत पुलिस कर्मियों ने दो बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। पुलिस के अनुसार शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने तथा बच्चों को भिक्षा न देने के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत लावारिस घूम रहे दो बच्चों को सकुशल बरामद कर सितारगंज के पंडरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराया गया। टीम में एएसआई प्रकाश जोशी,कांस्टेबल भुवन आर्य, महिला कांस्टेबल रेखा डालाकोटी शामिल हैं।


