यूनियन बैंक ने मनाया 106 वां स्थापना दिवस

यूनियन बैंक ने मनाया 106 वां स्थापना दिवस

■यूनियन बैंक ने मनाया 106 वां स्थापना दिवस
■शाखा उच्च सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित
■हमारा उद्देश ग्राहक की संतुष्टि

■नारायण सिंह रावत

■सितारगंज:-यूनियन बैंक सितारगंज शाखा ने 106 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक के स्थापना दिवस पर शाखा परिसर में शाखा प्रबंधक प्रियंक गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल भाजपा नेता महेश मित्तल समस्त स्टाफ और बैंक खाताधारकों के साथ मिलकर केक काटकर मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व भाजपा नेता महेश मित्तल ने बैंक के सभी अधिकारियों व खाताधारकों को इस अवसर पर बधाई दी।यूनियन बैंक की स्थापना 11 नवम्बर 1919 को मुंबई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा ग्राहक सेवा हेतु प्रथम शाखा का उद्घाटन किया गया था,जो कि आज पूरे भारत में सरकारी बैंकों की श्रेणी में पंचम स्थान पर है।यूनियन बैंक की पूरे भारत में 11000 से ज्यादा एटीएम और 9000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को लगातार हम अपनी सेवाएं दे रहा है। प्रबंधक प्रियंक गुप्ता ने बताया कि सितारगंज क्षेत्र के खाताधारकों के लिए बैंक उत्कृष्ट सेवा देने का हमारी शाखा आश्वासन देने के साथ साथ आश्वस्त करती है,भारत सरकार द्वारा जारी कृषि ऋण, शिक्षा ऋण,ग्रह ऋण,नए उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण,एम एस एमी ऋण,खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए ऋण आदि उचित ब्याज दरों पर ग्राहकों की संतुष्टि के साथ मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा नेता महेश मित्तल, गौतम निखुरपा,पंकज बिष्ट,
राकेश भट्ट,अभिनव गुरुरानी,
कशिश अग्रवाल,अर्पित गोयल,
राजेश गुप्ता(खन्ना),संजय गोयल
रूपल अग्रवाल आदि उपस्थित थे|

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page