आठ माह से गुमशुदा महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने सिडकुल से बरामद किया
■आठ माह से गुमशुदा महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने सिडकुल से बरामद किया
■नारायण सिंह रावत
■खटीमा। अपर उप निरीक्षक होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र ओली, महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल लक्ष्नाथ, कांस्टेबल महेंद्र ने आज गुरुवार को थाना खटीमा क्षेत्र में जाकर अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा के परिजनों से मिलकर तलाश के लिए उनके बारे में जानकारी की। जांच में पता चला कि थाना खटीमा में 22 मार्च 2024 को दर्ज गुमशुदगी गुमशुदा मानसी पत्नी संदीप सिंह निवासी ग्राम मुंडली थाना खटीमा जो अपने पति की मारपीट से तंग आकर घर से बिना बताए चली गई थी। तलाश करने पर गुमशुदा मानसी का सिडकुल रुद्रपुर में काम करने के बारे में पता चला। इस्माइल टीम गुमशुदा मानसी को बरामद कर थाना खटीमा ले आई। गुमशुदा मानसी अपने पति संदीप सिंह के घर नहीं जाना चाहती है। गुमशुदा को उसकी मां अनीता देवी निवासी ग्राम नगला थाना खटीमा के सुपुर्द किया गया।