दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर शादी की, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर शादी की, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

■दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर शादी की, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव


■सितारगंज। युवक ने तलाकशुदा महिला को अलग नाम बताकर उससे शादी कर ली। महिला को सच्चाई का पता चलने पर उसे डराया जा रहा है और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने सितारगंज थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। सितारगंज निवासी एक महिला ने एसएसपी को पत्र देकर कहा है कि उसका तलाक हो चुका है। गुरुग्राम में वह मकान मालकिन के बच्चों की देखरेख करती थी। अक्तूबर 2021 को वह दिल्ली से कार में अपने नानकमत्ता निवासी रिश्तेदार के घर जा रही थी। उसकी कार चालक
से बातचीत हुई। इस बीच युवक ने हिन्दू नाम बताकर उससे जान पहचान बढाई। जनवरी 2022 को युवक उससे मिलने आया और शादी कर ली। करीब दो साल साथ रहने के बाद युवक ने उसे सितारगंज में रहने को कहा। 27 अक्तूबर 2024 की सुबह वह पति की पैंट धो रही थी। इस दौरान आधार कार्ड से उसके दूसरे समुदाय का होने का पता चला। शादी के पहले उसने कुछ और नाम बताया था। उसे खींचकर अपने घर नई बस्ती लेकर गया। अब जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना सितारगंज प्रभारी को मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Narayan singh Rawat

Chief Editor 9917435143

You cannot copy content of this page