82 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तारपकड़े गए तस्करों से करीब 275 ग्राम स्मैक बरामद
■82 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों से करीब 275 ग्राम स्मैक बरामद
■नारायण सिंह रावत
■किच्छा एंटी नारकोटिक्स टीम ने पुलभट्टा से 82 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एंटी नार्कोटिक्स टीम इस वर्ष अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी कर 43 तस्करों को गिरप्तार कर चुकी है।
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम के निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम थाना पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस के साथ राज्य कर ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्कर वीरपाल निवासी गुरुज थाना विशादग़ंज बरेली और शेर सिंह किनोना फैजुल्ला पुर थाना अलीगंज बरेली को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे। इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा,रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। तस्करी के धन्धे में लिप्त अभियुक्तगण काफी समय से बरेली, मीरगंज,फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त गणों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
एंटी नार्कोटिक्स टीम
निरीक्षक पावन स्वरुप,
एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी
थाना पुलभट्टा पुलिस टीम
एएसआई हेम चंद तिवारी,, आरक्षी दीपक बिष्ट आदि उपस्थित थे!