अवैध शराब के आबकारी विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे
■अवैध शराब के आबकारी विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे
■काशीपुर/खटीमा। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापा मारा। इस दौरान कच्ची शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया। आबकारी टीम काशीपुर बरखेड़ी और मानपुर रोड पर अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया। चार अवैध शराब बनाने की भट्टियों को मौके पर नष्ट किया। यहां से 220 लीटर अवैध शराब बरामद कर की गई।
साथ ही 10000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर छह आरोपियों के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह, सिपाही कैलाश चंद्र भट्ट, सुनीता रानी, कृष्ण चन्द्र मौजूद थे। इधर, आबकारी टीम खटीमा ने आलावर्दी गांव में जंगल मे नाले के किनारे चल अवैध शराब के दो अड्डों को नष्ट कर दिया। मौके से 50 लीटर शराब बरामद कर 1500 लीटर लहन नष्ट किया। टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम, उप निरीक्षक महेश सिंह राणा, जगदीश कुमार, सिपाही नितेश भारद्वाज, दीपक चंद्र, पंकज जोशी रहे।