गोकशी में पांच आरोपी गिरफ्तार, 116 किग्रा प्रतिबंधितमांस बरामद
■गोकशी में पांच आरोपी गिरफ्तार, 116 किग्रा प्रतिबंधितमांस बरामद
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। गोवंश स्क्वाड ने गोकशी करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 116 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। इसके साथी काटने वाले उपकरण भी मिले हैं। गोवंश स्क्वाड किच्छा उधमसिंहनगर ने ग्राम थारु गौरीखेड़ा थाना सितारगंज में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो करघटिया रोड पर मस्जिद से आगे दूसरे घर में कुछ लोग घर के अन्दर गोकशी करते हुए मिले। नाम पता पूछने पर दानिश पुत्र मौहम्मद नूर, बिलाल पुत्र कय्यूम, मोनिश पुत्र मौहम्मद नूर और अनिश पुत्र अहमद नूर निवासीगण ग्राम थारु गौरीखेड़ा और अनीश बाबू पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी ग्राम फऱीदपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया। इनके कब्जे से 116 किलोग्राम प्रतिबन्धित मांस और काटने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी कर सितारगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ महन्त,
कॉन्स्टेबल राजकुमार, नीरज शर्मा रहे।