आंचल का दो दिवसीय दुग्ध उत्पादक मेला शुरू
■आंचल का दो दिवसीय दुग्ध उत्पादक मेला शुरू
■सितारगंज। शक्तिफार्म के टैगोरनगर खेल मैदान में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर और विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने किया। यहां स्टालों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को विभिन्न योजनाओं एवं अंचल के उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। ऊधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की अध्यक्षा प्रभा रावत ने बताया कि मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी पशु मेला व पशु प्रदर्शनी, प्रतियोगिता व खेल सम्मान, छात्र सम्मान, युवा सम्मानप्रतिभा सम्मान कार्यक्रम, बच्चों के झूले लगाए गए हैं। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दुग्ध उत्पादकों व सचिवों का सम्मान,
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगणा के द्वारा दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण किया शनिवार को किया जाएगा।
अध्यक्ष प्रभा रावत ने बताया कि मेले में डेयरी व पशु पालन, कृषि मत्स्य पालन नई तकनीकी की जानकारी व उपकरणों की प्रदर्शनी व बिक्री होगी। आंचल के उत्पाद भी मेले में मिल रहे हैं, जहां लोगों की भीड़ जुट रही है। उन्होंने बताया कि 50 दुग्ध समितियों को के लगभग तीन हजार दुग्ध उत्पादकों को 25 लाख का नकद बोनस वितरण किया जायेगा। समितियों के प्रथम तीन दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया जाएगा। यहां पशु मेले में एनसीडीसी के तहत व अन्य योजनाओं के तहत पशु क्रय विक्रय किए जायेंगे। पशु प्रदर्शनी में चैम्पियन दुधारू पशु पालक को 21 हजार का पुरस्कार मिलेगा। 25 अक्टूबर की सायं बाउल गान व खालसा गतका कार्यक्रम व 26 अक्टूबर की सायं लोक गायक माया उपाध्याय प्रस्तुति देंगी। प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि मेला प्रातः 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।इस दौरान गोपाल रावत, सरदार सुखदेव सिंह,नारायण बिष्ठ,प्रमाणिक मण्डल,रविन्द्र अग्रवाल,मोहित बिष्ठ,मोहित तिवारी पलविंदर बहल, सतेंद्र दिवाकर, सतीश उपाध्यय कार्यक्रम का संचालन मयंक अग्रवाल ने किया