राज्य स्तरीय ट्रायल में 90 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
■राज्य स्तरीय ट्रायल में 90 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
■नारायण सिंह रावत
■हल्द्वानी। फिनस्विमिंग प्रतियोगिता के लिए
हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायल्स संपन्न हुए। ट्रायल में उत्तराखंड के सभी मैदानी जनपदों के 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड ओलंपिक संघ और 38राष्ट्रीय खेलों के आयोजन महासचिव डॉ डीके सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अनिलदीप महल ने सभी प्रतिभागियों और आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया। ट्रायल को संपन्न कराने में उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव रेहान सिद्दीकी, राकेश दत्त, हंसी रावत, गौरव चंद आदि मौजूद रहे।