कोचिंग सेंटर से लौट रहे बच्चे से युवक ने की अश्लील हरकत
■कोचिंग सेंटर से लौट रहे बच्चे से युवक ने की अश्लील हरकत
■सितारगंज। एक युवक ने नौ वर्ष के बच्चे से अश्लील हरकत की। बच्चे के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ड आठ रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनका बेटा नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। शुक्रवार को उनका नौ वर्ष का बेटा कोचिंग क्लास से बाहर आ रहा था कि ग्राम सरकड़ा थाना सितारगंज निवासी युवक ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी उसे जबरन पकड़कर ले जाने लगा। इससे उनका बेटा काफी डर गया। जब वह घर आया तो डरा सहमा था। पुत्र को भयभीत देखकर जब उसकी मां ने कारण पूछा तो कारण पूछा तो बच्चे ने मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।