सितारगंज में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन
■सितारगंज में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन
■सितारगंज। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से करीब 310 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रतियोगिता के प्रथम दिन संस्कृत नाटक, संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत समूहगान, संस्कृत आशुभाषण, श्लोकोच्चारण जैसी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कमल जिंदल ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। रामायण, महाभारत से लेकर सनातन धर्म की सभी पुस्तकों का व्याख्यान संस्कृत भाषा में ही किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कृत भाषा में अपनी रुचि को बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम में सेवानिवृत डीईओ डीएस राजपूत मुख्य अतिथि, समाजसेवी महेश मित्तल और रवि रस्तोगी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंच का संचालन संस्कृत विभाग के ब्लॉक समन्वयक उमेश पांडे ने किया।
वहां प्रधानाचार्य निरंजन चौहान, नरेश बिनवाल, सुरेश जोशी, दीपू जोशी, हरीश जोशी, सुमन लता, संगीता सैनी, निकिता मंडल, दिवाकर हालदार, रीता कौर, सुरेंद्र मुडेला आदि उपस्थित रहें।