महिलाओं के लिए 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शुरू
■महिलाओं के लिए 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शुरू
■नारायण सिंह रावत
■सितारगंज। राधा कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 21 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बाल आयोग के सदस्य सुमन राय ने सीता काट कर किया। संचालिका डॉ रेखा ठाकुर ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण के पहले बैच में 20 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं बीपीएल परिवार की महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा लगातार उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मुख्य अतिथि सुमन राय ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहन की।
डॉ रेखा जिला स्वजल सदस्य हैं और वह अपनी वह भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने कहा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी संस्था की पूर्ण सहायता करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष मीणा अरोड़ा, गीता घरकोटी, बीना साहू, श्रुति विश्वास, जानकी कोहली, चरणजीत कौर, संस्था कर्मचारी आरती, रजत कुमार, राजू ठाकुर आदि मौजूद रहे।